Politics

‘आपातकाल-भारतीय लोकतंत्र पर आघात’ विषय पर भाजपा पटना महानगर ने आयोजित की विचार गोष्ठी

पटना (जागता हिंदुस्तान) भारतीय जनता पार्टी, पटना महानगर के तत्वाधान में आपातकाल-भारतीय लोकतंत्र पर आघात कार्यक्रम पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया I जिसमे आपातकाल के दौरान जेल गए जेपी सेनानियों जिसमे केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद जी को वेर्चुअल रूप से, मननीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा, ब्रहमदेव पटेल, श्याम नंदन कुशवाहा एंव अरुण प्रकाश को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयप्रकाश नारायण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ादी के आन्दोलन के सबसे बड़े एवं विद्धमान नेता थे, वे चाहते तो प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकते थे लेकिन उन्होंने समाज सेवा के मार्ग को चुना I भूदान आन्दोलन में उनकी महती भूमिका रही थी I इंदिरा गाँधी के तानाशाही को खत्म करने के लिए हम लोग के आग्रह पर आन्दोलन का नेतृत्तव किया I उन्होंने कहा की “हमला चाहे जैसा होगा – हाथ हमारा नहीं उठेगा “ और जे.पी के नेतृतव में आन्दोलन शुरू किया गया I उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद् की बैठक में मुझे भभुआ जाना था लेकिन उससे पहले दो जीप में मेरे बोरिंग रोड आवास पर आया, मुझे मारते-पीटते जीप में पटक दिया, बाद में एस पी आकर बोले की तुम्हे गिरफ्तार किया गया है I

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादस्पद और अलोकतांत्रिक काल था, नागरिकों के अधिकार समाप्त करके मनमानी की गई I इसी दौरान अपनी आपबीती बताते हुए कहा की छात्र संघर्ष मोर्चा, नागरिक संघर्ष मोर्चा की और से सिवान मैरवा में गोलीकांड की घटना हुई थी, जिसका मुख्य अभियुक्त अभियुक्त मुझे बनाया गया था जिसमे मानशिक एवं बर्बर शारीरिक यातना दी गई I सिवान, छपरा,बक्सर जेल में लगभग डेढ़ वर्ष तक रहे I सिन्हा ने कार्यकर्ताओं का आहवाहन करते हुए कहा कि आइये हम सभी इस काले अध्याय पर पुन: अफ़सोस जाहिर कर इसे शर्मनाक करार दे I

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने जेपी को नमन करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी के द्वारा 21 महीने तक थोपे गये काला कानून को हम आज के युवाओं को इससे अवगत कराये ताकि कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेताओं द्वारा राष्ट्र विरोधी विचारो से देश एवं राज्य की जनता को अवगत करायेगे I

कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र यादव व धन्यवाद ज्ञापन मनोज सिंह ने किया I इस अवसर पर मुख्य रूप से निशांत कुशवाहा, दीपू चंद्रवंशी, पंकज गुड्डू, निरंजन सिंह, यशवंत सिंह, मीणा देवी, टिंकू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सुभाष खत्री, सुरेश पटेल, अजय मिश्रा, मिलन रजक, सुधीर शर्मा, महाराज महतो, विकास मेहता, राहुल कुमार, अंजनी सिन्हा झुन्नू, मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *