भाजपा, राजद समेत कई पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जाप में हुए शामिल, पप्पू यादव ने दिलाई सदस्यता
पटना (जागता हिंदुस्तान) जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और पार्टी के द्वारा गरीबों, मजदूरों, युवाओं तथा छात्रों के हित में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर गुरुवार को विभिन्न पार्टियों के सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सुशासन की सरकार ने 15 वर्षों में जनता के साथ छलावा किया और भाजपा के साथ मिलकर भ्रम एवं सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देकर लोगों को बरगलाने का काम किया।
वहीं, जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के नेता अभिषेक कुमार, छोटू सिंह, अमन कुमार, खुश्दिल कुमार, रणधीर कुमार उर्फ मिंटू, रोशन कुमार, विधान चंद्र, निराला कुमार, गौरव भारद्वाज, एनएसयूआई के बेगूसराय के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक आनंद, राजद नेता एंव पूर्व जिला पार्षद शाहपुर शिवजी यादव, रवि शंकर यादव, मोती साह, मंतोष कुमार, औरंगाबाद के इमरान खान, जफर इकबाल, समीर खान, कुर्रम खान, दानिश खान, आसिफ खान, राशिद हाशमी, नवादा के राजीव रंजन कुमार, रोहित, पटना दीघा के साबिर अली, मोहम्मद रिजवान, लखीसराय के हिमांशु कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जाप की सदस्यता ग्रहण की।