BJP-RSS के कार्यकर्ता दे रहे जान से मारने की धमकी- धनेश्वर महतो
मधुबनी (जागता हिंदुस्तान) भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो को रविवार रात 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतला दहन के बाद से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है है। इस मामले को लेकर धनेश्वर महतो ने मीडिया को कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऑडियो क्लिप भी दिया है। इस ऑडियो क्लिप में कॉल करने वाला व्यक्ति धनेश्वर महतो से गाली गलौच करते हुए यह कह रहा है कि तुम मशहूर होने के लिए कुछ भी करोगे क्या? एक हफ्ते के अंदर तुम पुलिस के पास हाजिर हो जाओ या घर छोड़ दो, क्योंकि उसके बाद तुम्हारी लाश का भी पता नहीं चलेगा। धनेश्वर महतो ने कहा कि उन्हें सैकड़ों की संख्या में ऐसे फोन कॉल कर भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला यह कह रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुंह खोलोगे तो जिंदा नहीं रहोगे।
भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 70 सालों में कई सरकारें बनी लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं हुई जैसी वर्तमान में मोदी सरकार में हो रही है। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार सभी विपक्षी दलों को समाप्त कर देना चाहती हैं। महतो ने कहा कि यह लोकतंत्र की पहचान नहीं है लेकिन यही तंत्र चल रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण अभी मुझे जान से मारने की धमकी से मिलता है।
धनेश्वर महतो ने कहा कि वह बिहार सरकार से अपील करते हैं की धमकी देने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए। वहीं महतो ने कहा कि वह बिहार सरकार से सुरक्षा नहीं मांगेंगे लेकिन, अगर बिहार सरकार को लगता है कि उनकी जान को खतरा है तो सुरक्षा मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि यह सोचना राज्य सरकार और मधुबनी के पुलिस अधीक्षक का है, क्योंकि यह लोग बेहतर तरीके से समझ सकते हैं कि मेरे या मेरे परिवार के साथ किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान होता है तो इसकी जवाबदेही केंद्र और राज्य सरकार की होगी।
इसके साथ ही धनेश्वर महतो ने एक बार फिर कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि लॉक डाउन को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी गलती स्वीकार नहीं करते हुए पूरे देश को आग की भट्ठी में झोंकने का काम किया। उन्होंने कहा कि रात 8:00 बजे देश को संबोधित करते हुए अचानक यह कह दिया कि रात 12:00 बजे से हम लॉकडाउन करने जा रहे हैं। किसी इंसान को उसके घर तक नहीं पहुंचा दिया गया। कोई कहीं मर रहा है तो कहीं किसी की जान जा रही है। अगर हम इसका विरोध करते हैं तो हम देशद्रोही हैं। हमें जान से मारने की धमकी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी बातों पर ध्यान देने की बजाय अपने कार्यकर्ताओं से धमकी दिलवा रही हैं। महतो ने कहा कि धमकी देने की कॉल रिकॉर्डिंग है। राज्य सरकार को इसकी उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए। धनेश्वर महतो नहीं हुआ फिर दोहराया कि अगर प्रशासन को लगता है कि मेरी जान माल का खतरा है तो मुझे सुरक्षा मुहैया कराया जाए।