Politics

HAM कोर ग्रुप की प्रस्तावित बैठक पर बोली BJP, मांझी से ज्यादा बेज्जती किसी नेता की नहीं हुई

पटना (जागता हिंदुस्तान) ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मियाद खत्म होने को लेकर 10 जुलाई को पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक की घोषणा को लेकर बिहार भाजपा ने बड़ा बयान दिया है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि, “महागठबंधन में जीतन राम मांझी से ज्यादा बेईज्जती किसी पार्टी के नेता की नहीं हुई। यह सुनकर बहुत दुख होता है कि तेजस्वी यादव एक युवा है और एक बुजुर्ग, सम्मानित, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का कभी फोन तक नहीं उठाते हैं। अब मांझी जी बेचारे अब या कब समाधान के फेर में तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं। लेकिन उम्मीद करता हूँ कि 10 जुलाई की नई तारीख मांझी जी के अल्टीमेटम की आखिरी तारीख होगी।”

निखिल आनंद ने कहा कि, “जीतन राम मांझी बिहार के एक पुराने सम्मानित नेता हैं। मांझी जी को अपने अल्टीमेटम की नई तारीख को स्पष्ट निर्णय लेकर अपना राजनीतिक सम्मान बचाना चाहिए।”

बता दें कि जीतन राम मांझी महागठबंधन में लंबे समय से को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में हम पार्टी के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने बताया है कि आगामी 10 जुलाई को पार्टी के कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद एक महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे।

पार्टी ने इस संबंध में बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की 10 जुलाई की बैठक के बाद 11 जुलाई को प्रेस वार्ता कर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया के समक्ष रखी जाएगी। माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग हो गए एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जाएंगे। हालांकि हम ने कई बार ऐसी अटकलों का खंडन भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *