Politics

भाजपा अपने 7 मोर्चे की बैठक करे या 700 की, देश की जनता को अब नहीं दे सकती झांसा- माले

पटना । भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर दलित, महिलाएं और अल्पसंख्यक समुदाय के ही लोग हैं. भाजपा अपने 7 मोर्चे की बैठक करे या 700 की, अब वह इस देश की जनता को झांसा नहीं दे सकती. जाति जनगणना से भागने वाली भाजपा किस मुंह से पटना में बैठक कर रही है? भाजपा न केवल आरक्षण विरोधी है बल्कि दलित व पिछड़ी जातियों को उनका वाजिब हक भी नहीं देना चाहती है.

भाजपा शासन में देश की अर्थव्यवस्था रसातल में पहुंच गई है. महंगाई की चौतरफा मार है. दूसरी ओर पूरा देश अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है. लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन किया जा रहा है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को न्याय मांगने पर जेल में भेज दिया जा रहा है. इसके बावजूद वह 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के मंसूबे के साथ पटना में बैठक कर रही है. फुलवारीशरीफ और मुसलमानों को बदनाम कर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने की उसकी गहरी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है.

यह हास्यास्पद है कि भाजपा 2024 का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ने की बात कर रही है, जबकि 2014 से भारत के विनाश के नए अध्याय की शुरुआत हुई. आज यह सर्वविदित है इस देश में कुल 4 लोग ही सरकार चला रहे हैं. अंबानी और अडानी के पक्ष में कॉर्पोरेट लूट के सारे रास्ते खोल दिये गए हैं. यहां तक कि रेलवे का निजीकरण कर दिया गया जो रोजगार का सबसे बड़ा अवसर देता था. सेना बहाली में ठेका प्रथा लागू करके भाजपा ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. आदिवासी, किसान, मजदूर, छात्र-नौजवान , व्यवसायी सारे के सारे तबके भाजपा के शासन में केवल और केवल तबाह व बर्बाद हुए हैं.

बिहार में लंबे समय से भाजपा सत्ता की भागीदार रही है. इस दौरान उसने बिहार की एक भी बुनियादी समस्या का हल नहीं निकाला. बिहार हर साल बाढ़ की चपेट में रहता है या सुखाड़ की. पटना विश्वविद्यालय को आजतक केंद्रीय विद्यालय का दर्जा नहीं मिल सका. विशेष राज्य का दर्जा का सवाल भी परिप्रेक्ष्य में जा चुका है. इन सवालों का भाजपा के पास क्या जवाब है? बिहार की जनता इसका जवाब चाहती है.

भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मुगालते में न रहे, हकीकत यह है कि जनता के विभिन्न तबकों का आक्रोश उसके खिलाफ गोलबंद होना शुरू हो चुका है और 2024 में हमें उम्मीद है कि इस देश को तानाशाह मोदी सरकार से छुटकारा मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *