PoliticsTRENDING

BMP ने फूंका नमो-नीतीश का पुतला, बोले धनेश्वर महतो- अंधविश्वास छोड़कर बेसहारों की मदद कीजिये

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एकता पूरे देश में जहां दीया जलाने के साथ-साथ पटाखे फोड़ कर दिवाली जैसा माहौल बनाया गया वहीं दूसरी तरफ भारतीय मित्र पार्टी ने इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। इस सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो और राष्ट्रीय महिला सेल की अध्यक्ष बीना देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका।

इस अवसर पर धनेश्वर महतो ने लोगों को अंधभक्ति दे बाहर निकलने का संदेश देने के साथ देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग देश के हालात को देखिए और रवि मोवा बेसहारों की मदद कीजिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लॉक डाउन के बाद घर लौट रहे बिहारी मजदूरों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवहार किया है उसे लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला को अपने को लेकर कहा कि बिहार सरकार ने गरीबों को एक माह का मुफ्त राशन, खातों में एक-एक हजार रुपए और 3 माह का एडवांस पेंशन देने की बात कही जो अब तक नहीं मिली है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन देश की जनता जाग जाएगी और ऐसी घटिया राजनीति करने वालों को पहचान जाएगी, उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं का देश में कोई काम नहीं रहेगा। महतो ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल का 7वां साल है, लेकिन देश की जनता को जुमलेबाजी के सिवा अब तक कुछ नहीं मिला।

देशभर में दीया जलाकर आतिशबाजी कर दिवाली जैसा माहौल बनाने को लेकर धनेश्वर महतो ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आखिर किस बात की खुशी मनाई जा रही है। क्या हमने कोरोना पर विजय प्राप्त कर लिया है? उन्होंने कहा कि देश में मदारी और बंदर का खेल चल रहा है। धनेश्वर महतो ने कहा कि देश के नौजवानों को मेरी बात अभी नहीं बल्कि 5 साल बाद सामने आएगी जब वह रोजगार के लिए दर-दर भटकेंगे और रोजगार नहीं मिलेगा। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी सिर पर देशभक्ति और हिंदू मुसलमान का भूत सवार है लेकिन जब पेट में आग लगती है तो सारे भूत उतर जाते हैं।

इसके साथ ही धनेश्वर महतो ने विदेशों से भारतीय नागरिकों को हिंदुस्तान लाकर बिना जांच के उन्हें छोड़ देने के केंद्र सरकार के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही भारत में कोरोनावायरस फैलाया है। महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह किसी की नहीं सुनते और जो, उनके मन में आता है वह करते हैं।

वहीं, धनेश्वर महतो ने कहा कि आज पटाखे और दीये पर लोगों ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। काश! ये रुपए लॉकडाउन के कारण भुखमरी के शिकार गरीबों व बेसहारों पर खर्च होते तो कितनों की भूख मिट जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *