Politics

सीएम नीतीश पर बरसे धनेश्वर महतो, कहा- रोटी के लिए तरस रहे हैं प्रवासी मजदूर

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों की समस्या को लेकर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है, जो अब 25 दिनों बाद गरीबों का मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ जब भी कोई व्यक्ति राशन या दूसरी जरूरी सामान खरीदने बाहर निकल रहा है तो पुलिस प्रशासन चारों तरफ से लाठी बरसा रही है। लोगों पर भारी-भरकम जुर्माना करने के साथ-साथ वाहन तक जप्त कर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और जैसी नज़र आ रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी प्रवासी गरीब मजदूरों के खाते में ₹1000 डाले जाएंगे लेकिन दूसरे राज्य में रह रहे गरीब बिहारी मजदूर अभी भी दो वक्त की रोटी को तरस रहे हैं।

महतो ने कहा कि लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने प्रदेशों के मजदूरों को अपने राज्य में वापस ले आए हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्य में फंसे हमारे मजदूरों को वापस लाने का काम अब तक नहीं किया है।

भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि कहा कि बिहार के चुनाव में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है। बिहार की जनता को जिस तरह से तकलीफ हो रही है तो जिस बिहार की जनता ने आपको सिर पर बैठाया है, उसी तरह जमीन पर भी उतार देगी।

इसके साथ ही धनेश्वर महतो ने कहा कि बिहार में केवल महिलाओं के जनधन खाते में सरकार द्वारा ₹500 दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो ₹500 दे रही है उसे लेने के लिए जब लोग बैंक जाते हैं तो रास्ते में उन्हें पुलिस के पांच डंडे खाने पड़ रहे हैं। किसी तरह से बैंक पहुंच भी गए तो बैंक कर्मी कहते हैं कि यह पैसा निकालने की आपको अनुमति नहीं है।

वहीं बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धनेश्वर महतो ने कहा कि जब लॉकडाउन खुलेगा तब भारतीय मित्र पार्टी राज्य की गिरती हुई स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ बड़ा पूरे बिहार में एक बड़ा आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *