Politics

दिल्ली दंगा : मोदी-शाह पर भड़के धनेश्वर महतो, पूछा- केवल मुस्लमानों की गिरफ्तारी क्यों ?

पटना (जागता हिंदुस्तान) सीएए, एनआरसी, एनपीआर, दिल्ली दंगा और उसके बाद जारी पुलिसिया कार्रवाई में मुस्लिम समाज के लोगों की गिरफ्तारी, यस बैंक का दिवालियापन और कोरोना वायरस समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय मित्र पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जमकर खरी खोटी सुनाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा है कि खबरों के मुताबिक दिल्ली दंगे में 18 हिंदू, 2 पुलिसकर्मी और 33 मुसलमान मारे गए हैं। उन्होंने सवाल पूछा है कि इस मामले में केवल मुस्लिम समाज के लोगों की ही गिरफ्तारी क्यों की जा रही है? धनेश्वर महतो नहीं कहा है कि क्या केंद्र सरकार यह कहना चाहती है कि मुसलमानों को खुद मुसलमानों ने ही मारा है? उन्होंने पूछा है कि अगर हिंदुओं को मुसलमानों ने मारा है तो फिर मुसलमानों को किसने मारा है? इस मामले में अब तक कितने हिंदुओं की गिरफ्तारी हुई है?

भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा है कि दिल्ली में दंगा एक मास्टर प्लान के तहत करवाया गया है। यानी जिस तरह से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दंगा भड़काने की बात कही, रागिनी तिवारी नाम की महिला ने मोटे मोटे लठ बजाने की बात करते हुए कहा कि मोदी जी हम आपके साथ हैं और दिल्ली पुलिस आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, यह भड़काऊ भाषण नहीं है तो और क्या है? उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव के समय कहते हैं कि ऐसा बटन दबाओ के शाहीन बाग में करंट लगे तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि शाहीन बाग में टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग धरने पर बैठे हैं। महतो ने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हों तो उनके आम कार्यकर्ता आग लगाने का काम करेंगे ही। उन्होंने कहा कि इसका साफ मतलब है कि बीजेपी ने दिल्ली में आग लगाने का काम किया है। उन्होंने पूछा है कि दिल्ली दंगा मामले में अब तक कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और रागिनी तिवारी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? क्यों अब तक गृहमंत्री अमित शाह ने अपना इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि धनेश्वर महतो ने साफ तौर पर कहा है कि वह जानते हैं कि अमित शाह कभी इस्तीफा नहीं देंगे।

इसके अलावा भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यस बैंक के दिवालिया होने के मामले को लेकर भी केंद्र सरकार पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि यस बैंक में जिस तरह से घोटाला हुआ है, उस घोटाले में शामिल लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते मित्र हैं। धनेश्वर महतो ने कहा कि अनिल अंबानी ने यस बैंक से 1300 करोड़ रुपए का कर्ज लिया और दूसरी तरफ 20 करोड़ रूपये भाजपा को चंदे के तौर पर दिए यानी उसकी हिस्सेदारी दी। उसी तरह एस्सेल ग्रुप ने 3300 करोड़ रुपए का कर्ज लिया और भाजपा को 40 करोड़ रुपये का चंदा दिया। इसी तरह अन्य उद्योगपतियों ने भी कर्ज लिया और भाजपा को हिस्सेदारी दी। मतलब साफ है कि बैंक लूटो और आपस में बांटो। उन्होंने पीएनबी और महाराष्ट्र के बीएमसी घोटालों की याद दिलाते हुए पूछा कि आखिर भाजपा की सरकार में ही घोटाले क्यों हो रहे हैं। धनेश्वर महतो ने बताया कि देशभर में 19 उद्योगपतियों ने कुल 12 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लिया और सभी ने दिवालिया दिखा दिया है।

उन्होंने कहा कि देश को बर्बाद करने और जनता को लूटने के लिए साजिश की जा रही है। महतो ने दिल्ली दंगा समेत देश के वर्तमान हालात की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप हिंदू-मुस्लिम में लड़ते रहिए और सरकार अपना काम करती रहेगी। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की तुलना जेबकतरों के गिरोह से करते हुए कहा कि जिस तरह से जेबकतरों का गिरोह किसी व्यक्ति को चारों तरफ से घेर कर उसे अन्य मामलों में उलझा कर जेब काट लेता है उसी तरह केंद्र की भाजपा सरकार भी बड़ी खूबसूरती से देश में हिंदू-मुसलमान की बीमारी फैला कर आसानी से जनता का जेब काट रही है।

वहीं धनेश्वर महतो ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस पर हो-हल्ला केवल जनता का ध्यान भटकाने और घोटालों को दबाने के लिए मचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की जानें गई। इससे पहले भी 4 साल से लगातार चमकी बुखार से हजारों बच्चों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार ने इसको लेकर तो कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।

इस अवसर पर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, उपाध्यक्ष रामजतन महतो, महिला प्रकोष्ठ की बीना देवी समेत गोपाल कुमार तिवारी, बृज बिहारी यादव, राम अवतार यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *