दुःखद : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, बांद्रा स्थित फ्लैट में लगाई फांसी
न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) इस वक्त बॉलीवुड से एक बेहद अफसोसनाक खबर आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनके नौकर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है। अभिनेता अक्षय कुमार ने दुख जताते हुए कहा है कि इस खबर ने मुझे निशब्द कर दिया है।
अभिनेता अजय देवगण ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर को एक बड़ी क्षति करार देते हुए उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
बता दें कि टीवी धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। साल 2002 में उनकी मां की मौत के बाद पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट कर गया।