TRENDING

तारिक फतेह पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- भारतीय मुसलमानों को लेकर यह तरीका स्वीकार्य नहीं

पटना (जागता हिंदुस्तान) दिल्ली स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ और इसके जरिए कोरोनावायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी के मामले को लेकर पूरे देश में बड़ी बहस छिड़ी हुई है। इसी क्रम में भारतीय मुसलमानों को लेकर पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह के बयान पर बॉलीवुड के मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर काफी भड़क गए हैं। जावेद अख्तर ने सीधे तौर पर तारिक फतेह को कहा है कि भारतीय मुसलमानों को लेकर यह तरीका स्वीकार्य नहीं है।

दरअसल तारिक फतेह तबलीगी जमात के मरघट में बड़ी संख्या में विदेश से आए मुसलमानों के रुके होने के मामले की ओर इशारा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि भारतीय मुसलमानों ने भारत में कोरोनावायरस का स्वागत किया है। क्योंकि वह कहते हैं कि अल्लाह जब काफिरों को मिटाता है तो उनकी रक्षा करता है। तारिक फतेह ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।

जावेद अख्तर ने तारिक फतेह के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि तारिक साहब, दुनिया के हर समुदाय में कुछ कट्टर लोग होते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की कोई बात क्या हरकत के कारण आप पूरे समुदाय पर दोष नहीं लगा सकते। जावेद अख्तर ने लिखा कि जवाब मुस्लिम दक्षिण पंथ की आलोचना करते हैं तो मैं आपके साथ हूं लेकिन भारतीय मुसलमानों को लेकर यह तरीका स्वीकार्य नहीं।

बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लागू लॉक डाउन के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का मामला देशभर में वाद-विवाद का विषय बन गया है। इस मामले को लेकर पूरा देश दो खेमों में बंटता नज़र आ रहा है। कुछ लोग इसे इस्लामिक कोरोना जिहाद का नाम दे रहे हैं तो दूसरी तरफ तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कारण देश में कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी की बात को भाजपा आरएसएस की मुस्लिम विरोधी नीति का हिस्सा बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *