Politics

CORONA EFFECT : अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ बजट सत्र, बोले तेजस्वी- लोगों में फैलेगी दहशत

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस के संभावित खतरे पर राज्य सरकार द्वारा गंभीरता दिखाते हुए बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति में यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व और अपने देश में जो स्थिति पैदा हुई है और वायरस को फैलने से बचाने के लिये अधिक लोगों के एक जगह एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसी स्थिति में कुछ जरूरी विधायी कार्य निपटाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी जायेगी।

दूसरी तरफ बजट सत्र के बीच में ही स्थगित कर दिए जाने के मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर बड़ा हमला किया है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट सत्र एक महत्वपूर्ण मामला है और हमारी चिंता थी कि सरकार इसे चला सकती है तो चलाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट सत्र स्थगित होने से भी जनता के बीच दहशत का संदेश जाएगा। लोग यही सोचेंगे कि जब सरकार विधायकों को विधानसभा में कोरोना से सुरक्षित नहीं रख पा रही है तो हमारा क्या होगा। हालांकि इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इस मामले पर राजनीति नहीं करना चाहते। अगर फैसला हुआ है तो इस पर अमल होना चाहिए।

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट सत्र के दौरान पूछे जाने वाले सवालों के जवाब सरकार को ऑनलाइन देना चाहिए। साथ ही तेजस्वी यादव ने राज्य के अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पतालों में कोरोना को लेकर समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *