DistrictTRENDING

Lockdown2 : कोरोना के खिलाफ AISF का अभियान जारी, जरूरतमंदों को घर-घर अनाज पहुंचाने का लिया संकल्प

सिवान (जागता हिंदुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों को अनाज पहुंचाने का लगातार 14वां दिन जारी रहा। कोरोना से जंग अभियान के तहत छात्रों, शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के जरूरतमंदों को घर-घर अनाज पहुंचाने का संकल्प लिया है। जरूरतमंदों का अनाज लेकर छात्रों-शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का संयुक्त दल हुसैनगंज प्रखंड के सरेयां, जीरादेई प्रखंड के हसनपुरवा, सिवान शहर के कसेराटोली, शेखमुहल्ला सहित कई मुहल्ले में राहत सामग्री वितरित किया। राहत सामग्री के पैकेट में चावल, दाल, सब्जी, सरसो का तेल, चूड़ा, गुड़ मौजूद था।

इस मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में इंसानियत एवं मानवता के लिए सभी को जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आना होगा। जनसहयोग के बल पर ही अभियान आज 14वें दिन लगातार जारी है। जरूरतमंदों की पहचान कर उनतक लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने से आने वाले दिनों में स्थिति और भी गम्भीर होती जा रही है। लेकिन हमलोगों की टीम हर परिवार को राहत अभियान घर-घर पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

अभियान में डॉ. के. एहतेशाम अहमद, एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सह सचिव इरफ़ान अली, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, शिक्षक नेता अशोक साह, मुन्ना कुमार, रिशु कुमार, कामरान, विकेष कुमार सहित कई लोग अलग-अलग टीमों में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *