मोदी सरकार के 6 वर्ष पूरा होने का जश्न और ‘वर्चुअल रैली’ भाजपा की असंवेदनशीलता का प्रमाण- ललन कुमार
पटना (जागता हिंदुस्तान) अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की बिहार इकाई के पूर्व प्रथम अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन कुमार ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के छह वर्ष पूरा होने पर जश्न मनाने और सोशल मीडिया के जरिए वर्चुअल रैली के आयोजन को भाजपा के नेताओं की असवेदनशीला का प्रमाण बताया है। ललन कुमार ने बुधवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर 2 लाख कोरोना संक्रमित, 217 लोगो की मौत जबकि बिहार में अबतक लगभग चार हजार लोग कोरोना से संक्रमित है और 24 लोगों की मौत हो चुकी है तथा लॉक डाउन की वजह से सडक़ और ट्रेन हादसे में 80 श्रमिकों की मौत हुई है। इस तरह की स्थिति में मोदी सरकार के छह साल पूरे होने पर जश्न मनाने तथा अमित शाह की वर्चुअल रैली करने का फैसला जनता खासकर गरीबों क्षमिको के प्रति उसके असंवेदनशील होने का प्रमाण है।
कांग्रेस के लालन कुमार ने भाजपा से पूछा कि आखिर किस बात का वह जश्न मनाना चाहती है। पिछले छह वर्षों में देश में सरकार के फैसलों से गरीबों ,मजदूरों, किसानो, छात्रों, मध्यम वर्ग ,निम्न मध्यम वर्ग के लोगो पर लगातार चोट किया गया है। मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ी है तथा आम लोगों को अनेकों कठिनाई का सामना करना पड़ा है। ललन कुमार ने पूछा है कि क्या अमित शाह समेत उनके अन्य नेता वर्चुअल रैली के माध्यम से ऐसे लोगो की तकलीफों पर नमक छिडक़ना चाहते है।
ललन कुमार ने कहा कि भाजपा नेताओं को ऐसी महामारी से उत्पन्न स्थिति में राजनीतिक भाषणों के बजाय बिहार के गरीबों, प्रवासी श्रमिको, बेरोजगार युवकों के रोजगार के उपाय-प्रबंध और उनके खाते में तत्काल 10 हजार रूपये भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि लोगों की तकलीफें कम करने की बजाए जश्न मनाना और भावी चुनाव को ध्यान में रखकर भाषणबाजी को लोग अब बर्दाशत नहीं करने वाले है।