गरीबों की मदद केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता, राहत पैकेज से मिल रहा करोड़ों को लाभ- संजय जायसवाल
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया में फ़ैल चुके कोरोना महामारी के निदान के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा एक तरफ जहाँ चिकित्सीय प्रणाली को लगातार सशक्त किया जा रहा हैं वहीं दूसरी तरफ विपदा की इस घड़ी में समाज के कमजोर तबकों को कोई समस्या नहीं हो, उसके लिए उपाए किये जा रहे हैं. समाज के सभी वर्गो तक सरकार अलग-अलग तरीकों से राहत पहुंचाने की योजना बना रही है।
केंद्र द्वारा जारी किये गये राहत पैकेज का जिक्र करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से मुकाबले के लिये जो राहत पैकेज जारी किया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी. इस ऐतिहासिक पैकेज के जरिए सरकार ने गरीब, किसान, महिलाओं और वृद्धों का भरपूर ख्याल रखने का प्रयास किया है. इस पैकेज से आम जनता को राहत मिलने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी राहत मिलेगी. इस पैकेज के तहत केन्द्र सरकार हर राशन कार्डधारी को अगले तीन महीने तक पाँच किलो चावल, एक किलो दाल मुफ्त में मुहैया कराने वाली है।
पैकेज के अंतर्गत 2.33 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को हर महीने 500 रुपए, सरकार की पेंशन योजना के तहत 35 लाख वृद्ध, विधवा, दिव्यांग लोगों को अगले दो महीने के दौरान दो किस्तों में 1000 रुपए और पीएम किसान योजना तहत निबंधित 65 लाख किसानों को पहली किस्त के रूप में दो हजार रुपए दिए जा रहे हैं। केसीसी के तहत कृषि ऋण लेने वाले किसानों को सुविधा देते हुए अनुदानित ब्याज देने की समय सीमा को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।
संजय जायसवाल ने आगे कहा कि 85 लाख उज्ज्वला योजना से आच्छादित गैस कनेक्शन वाली महिलाओं को इस पैकेज के तहत 14.2 किलो के तीन सिलेंडर और 5 किलो के 15 सिलेंडर मुफ्त प्रदान किये जाएंगे। सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में भी 17 रूपये प्रति दिन की बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने सभी प्रकार के बैंको के ऋण चुकाने को भी तीन महीने तक के लिए स्थगित कर दिया है।
सरकार के सबल और निर्भीक नेतृत्व, लिए जा रहे कल्याणकारी फैसलों और नागरिकों के धैर्य और अनुशासन देखते हुए निश्चय ही इस जंग में हम जीत हासिल करेंगें।