Politics

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना से जीवन मे आएगा बदलाव- अंजुम आरा

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महिला की प्रदेश अध्यक्ष अंजुम आरा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना से अल्पसंख्यको के जीवन में खुशहाली आएगी। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की तर्ज पर कर्ज की सुविधा दी जाती है। स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को ऋण की सुविधा दी जाए ताकि लोग खुद को रोजगार प्रारंभ कर सके और अपने परिवार को सुखी संपन्न बना सकें।

अंजुम आरा ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला है वे सबके विकास और उन्नति के लिए काम करते रहे हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यको के साथ महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जिनका लाभ आज प्रदेश के लाखों लोगों द्वारा लिया जा रहा है। अब अल्पसंख्यक समाज के लाभ के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना शुरू हो चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक लोग इस योजना से जुड़े और खुदके साथ परिवार में खुशहाली लाएं।

अंजुम आरा ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनेकों योजनाएं अल्पसंख्यक समाज के  सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही हैं जिसका लाभ लेकर कभी का बदहाल एवं बेबस अल्पसंख्यक समाज आज  विकास, खुशहाली,रोजगार एवं शिक्षा  की तरफ अग्रसर है इसके लिए तमाम अल्पसंख्यक समाज की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त करतीं हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *