बिहार के लाल शहीद जवान संतोष कुमार मिश्रा के प्रति सीएम नीतीश मर्माहत, जताई गहरी शोक संवेदना
पटना (जागता हिंदुस्तान) जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुये आतंकी हमले में औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड के देवहरा गांव के निवासी सीआरपीएफ के वीर जवान संतोष कुमार मिश्रा के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।
मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में बीते सोमवार शाम आतंकियों से हुए मुठभेड़ के दौरान आतंकियो से लोहा लेते हुए देश के तीन जवान शहीद हो गए। शहीद हुए तीनों जवान बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के रहने वाले थे। तीनो जवानो में एक जवान बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले सीआरपीएफ कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्रा थे।
शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से गया एयरपोर्ट पर पहुंचेगा, जहां जिला प्रशासन और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी जवान को सलामी देंगे। यहां से शहीद संतोष कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर विशेष वाहन से औरंगाबाद जिले के गोह थाना अंतर्गत दाउदनगर के देव्हारा उनके पैतृक गांव जाएगा। जहां राजकीय समारोह के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।