Social

KMS राइजिंग स्टार कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा के इंद्रधनुषी रंग

न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) Kms नॉलेज सर्विस के डिजिटल लर्निंग पहल के तहत 29 मई को चार से दस वर्ष की उम्र के बच्चों का एक ऑनलाइन प्रोग्राम आयोजित हुआ. इसमें देश के अलग-अलग शहरों से 10 स्कूल से लगभग 45 बच्चों को चुना गया. इन बच्चों ने गाना, डांस, कहानी, कविता, भाषण, पेंटिंग, ड्राइंग के जरिये इस प्रोग्राम को इन्द्रधनुषी रंग से सजा दिया.

जम्मू की लड़की कीरत ने बेटियों के महत्त्व पर एक कविता सुनाई, करणवीर भगत सिंह के किरदार में नज़र आया, वहीँ पटना की रुपंजल ने मैथिलि गीत गाया. मन्नत ने बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ अपनी कहानी सुनाई तो अरुणिम ने ग्लोबल वार्मिंग पर अपना विचार रखा. इन बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में मौजूद गेस्ट Saava fashion ब्रांड की संस्थापक अंजू सिंह, शिक्षिका अनुपमा सिंह और हेरिटेज ब्लॉगर गार्गी मनीष का दिल जीत लिया.

कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चों के माता-पिता ने KMS की इस पहल की सराहना करते हुए इसे आगे भी जारी रखने का अनुरोध किया. उनके लिए ये एक अभूतपूर्व पल था जब उनका बच्चा अपने स्कूल के कम्पटीशन से आगे निकल कर देश भर के बच्चों के साथ परफॉर्म कर रहा था.

KMS की संस्थापक अर्चना शर्मा ने कहा कि वो यह पहल आगे भी जारी रखेंगी ताकि बच्चे बड़े प्लेटफोर्म पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *