CITY

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: स्वच्छता ऐप के माध्यम से करें सफाई संबंधी शिकायतें, नगर निगम ने चलाया जागरूकता अभियान

पटना (जागता हिंदुस्तान) स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 हेतु आम जन को जागरुक करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा आम जन के घर-घर जाकर जागरुकता अभियान बुधवार को चलाया गया। निगम कर्मियों द्वारा आमजन स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई संबंधी शिकायतें दर्ज कराने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत सिटीजन फीडबैक देने के लिए जागरुक किया गया।

घरों पर लगे विशेष पैंफलेट

निगम की टीम द्वारा आम जन की सहूलियत के लिए विभिन्न आवासों पर विशेष पैंपलेट लगाए गए जिन पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन कर कोई भी स्वच्छता ऐप डाउनलोड कर सकता है एवं अपना फीडबैक भी दे सकता है। साथ ही विभिन्न मॉल एवं मार्केट परिसरों में भी स्टैंडी लगाई गई है जिस पर फीडबैक देने की पूरी प्रक्रिया अंकित है।

खुले नालों, जलाशयों में कचरा नहीं फेंकने की अपील

जलाशयों यथा नदी एवं तलाबों को गंदगी मुक्त रखने की अपील करते हुए निगम द्वारा साइनेज, बैनर, पोस्टर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

पटना की ब्यूटी हम सबकी ड्यूटी नाटक का मंचन

वहीं, दूसरी तरफ विभिन्न स्थानों पर भी पटना की ब्यूटी हम सबकी ड्यूटी थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से स्वच्छता अभियान में आम जन से सहयोग की अपील की गई।

स्वयं सहायता समूह ने निकाली रैली

हमारा शहर मांगे हमारा साथ के उद्येश्य से पटना नगर निगम क्षेत्र में सभी सार्वजनिक एवं व्यवसायिक स्थलों पर बैनर-पोस्टर आदि लगाए गए हैं। साथ ही निगम क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जागरुकता रैली निकालकर गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग करने की अपील भी की गई।

पटना नगर निगम कर्मियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग सम्पन्न

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग बुधवार को सम्पन्न हुई। दिसंबर से प्रारंभ हुए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत तीन चरणों में कुल 222 कर्मियों की ट्रेनिंग करायी गई।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सभी निकायों के कर्मियों एवं पदाधिकारियों की कार्य क्षमता को विकसित करने के उद्येशय से ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया गया है। स्वच्छ भारत ई-लर्निंग पोर्टल के माध्यम से कर्मियों को प्लास्टिक प्रतिबंध, सेप्टिक टैंक में सोक पिट के महत्व, कम्पोस्टिंग आदि समेत विभिन्न कोर्स करे गए।

कोर्स करने हेतु कर्मियों के लिए पोर्टल पर लॉग इन कर अपनी मेल आईडी से लॉग-इन करना अनिवार्य है। सफाई कर्मियों ने अपने फोन पर अपनी मेल आईडी के माध्यम से कोर्स पूर्ण किए। पहले चरण में 95, दूसरे चरण में 67 एवं तीसरे चरण में 60 सफाई कर्मियों ने ई-लर्निंग प्रोग्राम का लाभ उठाया। कोर्स के उपरांत मंत्रालय द्वारा अब इन सफाई कर्मियों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिया गया।

समय समय पर पटना नगर निगम द्वारा कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लिए ऐसी ट्रेनिंग ऑयोजित की जाती रहेगी। इसके अलावा नियमित अंतराल पर निगम की टीम को अन्य निकायों में एक्सपोजर विजिट के लिए भी भेजा जाता है। इन सबके माध्यम से निगम कर्मियों की कार्यशैली और भी सुदृढ़ होती है जो पटना नगर निगम के भविष्य के लिए हितकर है।

नगर निगम की अपील

पटना शहर हम सभी का है और इसे साफ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। पटना नगर निगम द्वारा प्रमुखता से शहर की स्वच्छता एवं खूबसूरती के वास्ते कार्य किए जा रहे हैं। फिर भी अगर कहीं कोई कमी दिखे तो फौरन स्वच्छता ऐप के माध्यम से शिकायत करें। अगर कोई और गंदगी करता दिखे तो उसे जरूर टोकें और रोकें।

याद रहे, हमारा शहर मांगे हमारा साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *