Politics

सीएम नीतीश ने नहीं किया राजधर्म का पालन, सिर्फ अपने पैतृक जिले के विकास पर दिया ध्यान- ललन कुमार

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजधर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ अपने पैतृक जिला नालंदा के विकास कार्याें पर ध्यान दिया लेकिन प्रदेश के अन्य भागों की घोर उपेक्षा की।

ललन कुमार ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में विकास के जो कार्य मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा और उनके गांव कल्याण विगहा में हुआ है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं लेकिन मुख्यमंत्री तो किसी जिला के नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के होते हैं।

कांग्रेस नेता ने व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि हो सकता है एनडीए की सरकार के अंग हैं, इनके द्वारा कुछ नियम में संशोधन किया गया होगा, जो कि किसी खास जिले मेें मुख्यमंत्री का पद सृजित किया गया होगा।

ललन ने कहा कि सच्चाई यह है कि 15 वर्षों में नालंदा के अतिरिक्त राज्य के अन्य इलाकों के विकास पर मुख्यमंत्री का कोई ध्यान नहीं गया। यह प्रदेश के अन्य लोगों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है।

कुमार ने कहा कि अब चुनाव निकट देख हर खेत में पानी पहुंचाने, चिकित्सकों, शिक्षकों के रिक्त हजारों पदों की भर्ती जैसी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिदिन की घोषणा हास्यस्पद लगती है। इनके द्वारा कहा गया कि हाल ही में पुलिस विभाग में निचले स्तर के पदाधिकारी का चयन हुआ है, उसकी आप पूरी लिस्ट को देंखेगे तो स्वतः स्पष्ट हो जायेगा कि ये किस जिला से ताल्लुक रखते है, कहने की जरूरत नहीं पडे़गी। चुनाव के समय ऐसी घोषनाओं का कोई औचित्य जान नहीं पड़ता है। यह पूर्णतया हस्यास्पद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *