सीएम नीतीश तीसरे दिन भी क्वारंटाइन केंद्रों का VC के माध्यम से कर रहे हैं निरीक्षण, प्रवासी मजदूरों से पूछ रहे हालचाल
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज तीसरे दिन 8 जिलों के 16 क्वारंटाइन केंद्रों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से से जायजा ले रहे हैं और प्रवासी मजदूरों के साथ संवाद कर रहे हैं। साथ ही केंद्र पर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ले रहे हैं।
आज जिन 8 जिलों के 16 क्वारंटाइन केंद्रों का मुख्यमंत्री अवलोकन कर रहे हैं उनमें भागलपुर, बांका, कटिहार, जमुई, बक्सर, जहानाबाद, अरवल और मुंगेर शामिल है।
ज्ञात हो कि इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 10 जिलों के 20 सेंटरों और शनिवार को 20 जिलों के कुल 40 क्वारंटाइन केंद्रों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण कर चुके हैं।
केंद्रों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों से संवाद कर उनका हालचाल जान रहे हैं तथा वहां रहने में किसी तरह की समस्या तो नहीं है इसको लेकर भी जानकारी ले रहे हैं।