आरक्षण नीति पर घातक रूप से चुप हैं CM नीतीश- तेजस्वी
पटना (जागता हिंदुस्तान) आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सेे विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार जी ने पूरी तरह से आरएसएस-भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने तब सीएए / एनपीआर/एनआरसी पर केंद्र समर्थन देने के बावजूद बात भी नहीं की थी और अब आरक्षण नीति के ख़त्म करने पर भी घातक रूप से चुप है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनके पास कोई सिद्धांत और विचारधारा नहीं है, लेकिन केवल एक ही उद्देश्य है। वो अब थक कर लक्ष्यहीन और अदूरदर्शी हो चुके है। 60 फ़ीसदी युवा आबादी वाले राज्य में विकास और नए विकसित बिहार का कोई लक्ष्य, सपना और रोडमैप नहीं है।
तेजस्वी ने पूछा है कि आख़िर कब तक हम पिछड़ा और ग़रीब राज्य रहेंगे? अब तो केंद्र और राज्य दोनों जगह एक ही गठबंधन की सरकारें है? 15 वर्ष शासन करने के बाद भी ये लोग क्यों बताते कि बिहार को कैसे आगे बढ़ायेंगे?