सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की CBI जांच की अनुशंसा करें सीएम नीतीश- चंदन सिंह
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार के लाल और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर लोजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर बड़ा सवाल खड़ा किया। इस मामले को लेकर युवा लोजपा के वरीय उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विगत 22 जून को बाकायदा पत्र लिखकर आग्रह किया लेकिन अब तक मुख्यमंत्री की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने मामले की जांच को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ट्वीट भी किया है। चंदन सिंह ने कहा कि जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या के समय उनके बिल्डिंग का सीसीटीवी बन्द था, इससे कुछ दिनों पहले ही उनके दो मित्र और उनके पूर्व सेक्रेटरी की मौत की घटना सामने आई और सुशांत सिंह राजपूत की गर्दन पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के सबूत के तौर पर ‘वी मार्क’ भी नजर नहीं आया, यह तमाम चीजें उनकी मौत को संदिग्ध करार देती हैं।
युवा लोजपा के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने उनके घर तक नहीं गए जबकि सुशांत का घर मुख्यमंत्री आवास से मात्र दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर है। चंदन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि इस मामले में कोई भी कदम उठाने से पहले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की बातों पर ध्यान देते हुए इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा करें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी देनी चाहिए। इतना तो किया ही जा सकता है। वहीं युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग भी की है कि सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर बिहार में कोई फिल्म सिटी या पार्क बनवाया जाए ताकि बिहार और उसके बाहर रह रहे युवाओं को यह भरोसा दिलाया जा सके कि भविष्य में उनके साथ इस तरह की घटना दोहराई नहीं जाएगी।