TRENDING

Lockdown : सीएम नीतीश ने दी शब-ए-बरात की बधाई, कहा- सब लोग घर में रह कर करें सहयोग

पटना (जागता हिन्दुतान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शब-ए-बरात के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शब-ए-बरात का त्योहार पवित्र है। इस अवसर पर लोग पूरी रात जागकर खुदा की इबादत करते हैं। अपने पूर्वजों को याद करते हैं। उनके मगफिरत (चिर-शांति) के लिए दुआओं के साथ-साथ समस्त इंसानियत के फलाह व बहबूद, विश्व शांति एवं भाईचारे के लिए खुदा से दुआयें करते हैं। इस दिन की गई दुआयें खुदा की बारगाह में मकबूल होती है। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेेंसिंग है। आप सब लोग घर के अंदर रहें, आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

बता दें कि शब-ए-बरात मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन बड़ी संख्या में अकीदतमंद कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों की क़ब्रों पर जाकर फातिहा पढ़कर अल्लाह से उनकी मगफिरत (मोक्ष) की दुआ मांगते हैं। इस कारण शब-ए-बरात की रात सभी मुस्लिम कब्रिस्तान में अकीदतमंदो की जबरदस्त भीड़ लग जाती है। इसे देखते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड और इमारत-ए-शरिया ने भी अपील जारी कर मुसलमानों से शब-ए-बरात में घर से ही इबादत करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *