Politics

सीएम नीतीश ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को किया साकार- अंजुम आरा

पटना । जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि सामाजिक न्याय एवं न्याय के साथ सबका विकास के मार्ग पर चलकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार किया है। नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों, मूल्यो एवं उनके सपनों का प्रतिनिधित्व अपने कार्यों के माध्यम से कर रहे हैं।

न्याय के साथ सबका विकास’ के नारे से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले नीतीश कुमार ज को जब बिहार की सेवा का मौका मिला तो उनके द्वारा सर्वप्रथम लिये गये कुछ निर्णयो में से प्रमुख वर्ष 2006 में अति पिछड़ा वर्ग आयोग, (बिहार) का गठन, अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को पंचायत एवं स्थानीय निकायों के चुनाव में आरक्षण,मुंसिफ एवं मजिस्ट्रेट की बहाली में आरक्षण, नौकरियों में आरक्षण और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना जैसे कल्याणकारी योजनाओं में अतिपिछड़ा वर्ग के लिए विशेष प्रावधान जैसे सैंकड़ों ऐसे कार्य हैं जिसे श्री नीतीश कुमार जी ने अतिपिछड़ों के उत्थान के लिए किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सामाजिक न्याय की लड़ाई सिर्फ अतिपिछड़ों तक सीमित नहीं है। आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10% का आरक्षण दिया गया।

पूरे देश में पहली बार महादलित आयोग का गठन कर महादलित की अवधारणा को जन्म देने वाले नीतीश कुमार जी हैं। महिलाओं को स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज्य व्यवस्था में 50% आरक्षण, पुलिस समेत राज्य की कई नौकरियों में 35% आरक्षण देने वाले देश के पहले नेता नीतीश कुमार हैं और देश का पहला राज्य बिहार है।

समतामूलक समाज की स्थापना हो सके इसके लिए कर्पूरी ठाकुर ने भी साहसिक निर्णय लिए थें जिस कारण उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार होना पड़ा था। एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सामाजिक न्याय को स्थापित करने वाली नीतियों के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र चल रहा है। आज का कमजोर वर्ग इस बात से भली भांति अवगत है कि उनका सर्वांगीण एवं समेकित विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हो सकता है। अति पिछड़ा समाज नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती के साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *