Politics

‘पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक’ को सीएम नीतीश ने बताया दुखद, बोली कांग्रेस- समझ सकते हैं आपकी मजबूरी

पटना (जागता हिंदुस्तान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पंजाब यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक की घटना दुखद है। सुरक्षा व्यवस्था में चूक होने के कारण प्रधानमंत्री जी को अपनी यात्रा स्थगित कर वापस दिल्ली लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस तरह की चूक चिंताजनक, निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को सुरक्षा उपलब्ध कराना राज्यों का दायित्व है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिये। प्रावधानों के अनुसार पंजाब सरकार को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिये था। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे ध्यान में रखते हुये जांचोपरांत दोषी लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बिहार कांग्रेस ने कड़ा तंज किया है। पार्टी के एमएलसी सह प्रदेश प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से इसी प्रकार के बयान की उम्मीद थी, आपकी मजबूरी को सभी बिहारवासी समझ सकते हैं। आपकी सूचना के लिए बताना चाहता हूं कि पंजाब सरकार ने ‘ब्लू बुक’ और ‘एसपीजी प्रोटोकॉल’ का पूरी तरह से पालन किया तथा PM की सुरक्षा में 10,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *