Politics

निश्चय संवाद : कल तेज प्रताप यादव के चुनावी क्षेत्र में दहाड़ेंगे सीएम नीतीश, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी रहेंगे साथ

पटना (जागता हिंदुस्तान) जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे अपने निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार 22 अक्टूबर को पांच सभाएं करेंगे। जिसमें उनके साथ केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, रविशंकर प्रसाद एवं जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा शामिल होंगे।

कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुये एनडीए समर्थित प्रत्याशियों द्वारा आयोजित निश्चय संवाद सभा को संबोधित करने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री पटना से सीवान, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के लिए उड़ान भरेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 22 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी के लिए पहली सभा को सारण जिला अन्तर्गत दरौन्दा विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय सह इण्टर काॅलेज का मैदान, धनौती, प्रखण्ड-दरौन्दा में संबोधित करेंगे। वहीं मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत पारू विधानसभा क्षेत्र के जगत सिंह उच्च विद्यालय का मैदान, मानीकपुर, प्रखण्ड-सरैया में भाजपा प्रत्याशी के लिए

दूसरी सभा एवं जदयू प्रत्याशी के लिए मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय का मैदान, मीनापुर, प्रखण्ड-मीनापुर में संबोधित करेंगे। वहीं चौथी और पांचवी सभा का आयोजन समस्तीपुर जिला अन्तर्गत उच्च विद्यालय का मैदान, सुगर मिल, हसनपुर, प्रखण्ड-हसनपुर तथा दुर्गा स्थान, सिंघिया, प्रखण्ड-विभूतिपुर में किया गया है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये आफाक खान ने निश्चय संवाद सभा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हाल में करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *