TRENDING

9बजे9मिनट : सीएम नीतीश ने आवास पर जलाई मोमबत्ती, कहा- दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत हुई

पटना (जागता हिंदुस्तान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

मुख्यमंत्री ने रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक अपने आवास पर दीप जलाकर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में बिहारवासियों के साथ अपने संकल्प को प्रदर्शित किया।

उन्होंने कहा कि इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत हुई है। हमें पूरा विश्वास है कि सम्पूर्ण देशवासियों की एकजुटता से हम सब जल्द ही कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने में सफल होंगे।

बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट तक घरों की लाइट बन्द कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया था। इसी कड़ी में पूरे देश में प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *