प्रवासी बिहारियों की घर वापसी को लेकर सीएम नीतीश का निर्णय सराहनीय- ओम प्रकाश सिंह सेतु
पटना (जागता हिंदुस्तान) प्रवासी मजदूरों एंव छात्रों की बिहार वापसी को लेकर राज्य सरकार द्वारा रेल भाड़ा वहन करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का उनकी पार्टी जदयू ने स्वागत किया है।
इस संबंध में युवा जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि आज जिस तरह से बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बाहर रह रहे बिहारियों की वापसी को लेकर निर्णय लिया है, यह उनके मन में पहले से जो धारणा थी, आज फिर देखने को मिली है। सेतु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यही विचारधारा शुरू से रही है और इसी के आधार पर लगातार 15 वर्षों से जनता ने उन्हें जनादेश दिया है।
उन्होंने कहा कि ठीक ही कहा गया है कि काम करने वाले को ही उसका फल मिलता है। जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर निर्णय लिया है। इस तरह से छात्रों के दुख दर्द को एक छात्र नेता ही समझ सकता है। है
युवा जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्र राजनीति से ही आज बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पहुंचे हैं।
सेतु ने कहा कि छात्रों की जो समस्या थी, उसको देखते हुए उन्होंने जो निर्णय लिया है। प्रवासी बिहारियों को लेकर उन्होंने जो निर्णय लिया है। केंद्र सरकार से विशेष रेल गाड़ी चलाने का आग्रह किया और उसका भाड़ा राज्य सरकार द्वारा देने का निर्णय लिया, ये बहुत ही सराहनीय है। सेतु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं।