PoliticsTRENDING

पीएम के संबोधन से पहले बोले राहुल- विपदा बन गया है पूर्ण लॉकडाउन, देश को चाहिए ‘स्मार्ट’ समाधान

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में जारी 21 दिन के लॉकडाउन का आज (मंगलवार 14 अप्रैल) अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी से कुछ देर बाद यानी सुबह 10:00 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी लॉक डाउन 2 हफ्ते यानी 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। पीएम के संबोधन को लेकर सोशल मीडिया पर भी लम्बी बहस छिड़ी हुई है।

वहीं, लॉकडाउन बढ़ाये जाने की संभावना को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में पूर्ण लॉकडाउन पर बड़ा बयान दिया है। राहुल ने कहा है कि किसानों, श्रमिकों, दिहाड़ी मज़दूरों और व्यापारियों आदि सभी को एक पैमाने से नहीं देखा जा सकता। पूर्ण लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है। देश को “स्मॉर्ट” समाधान की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर टेस्ट, वाइरस हॉटस्पॉट की पहचान और घेराव तथा बाक़ी जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे काम-काज शुरू होना चाहिए।

बता दें कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई बातचीत में 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन को 2 हफ्ते बढ़ाने के सुझाव पर सहमति जताई थी। खास बात यह है कि पंजाब, ओडीशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने पहले ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

गौरतलब है कि बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा था, ‘‘जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो शुरुआत में इस पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है। देश के ज्यादातर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया। अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी, जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *