Politics

अपने सांसदों को जेबकतरा समझती है कांग्रेस- राजीव रंजन

पटना (जागता हिंदुस्तान) संसद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गये बयान पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ कांग्रेस के निगाह में अपने सांसदों का क्या महत्व है यह लोकसभा में कांग्रेस के नेता और सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले अधीर रंजन चौधरी के बयान से पता चलता है. लोकसभा में अपने निलंबित सांसदों का बचाव करते हुए उन्होंने खुलेआम उनकी तुलना जेबकतरों से कर दी.

हालाँकि लोग जानते हैं कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी घोटालेबाज पार्टी है, जिसके नेता सेवा के लिए बल्कि संपत्ति जमा करने के लिए राजनीति में आते हैं. इसके बावजूद कोई पार्टी खुद अपने नेताओं को जेबकतरा बोले उसके नेताओं का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. किसी अन्य पार्टी में अगर कोई शीर्ष नेता इस तरह का बयान दे दें तो उसके नेता व कार्यकर्ता तुरंत पार्टी छोड़ देंगें, लेकिन चूँकि कांग्रेस के नेता वंशवादी व्यवस्था के कारण गुलामी मानसिकता के आदि हैं इसीलिए उन्हें कोई जेबकतरा कहे या इससे भी वाहियात शब्दों से नवाजे, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

वास्तव में इन्होंने अपने अंदर के आत्म-सम्मान का पूरी तरह से खात्मा कर लिया है, नहीं तो अधीर रंजन के इस बयान के बाद कांग्रेस में बवाल मच जाना चाहिए था. ”

राजीव रंजन ने कहा “ इसी गुलामी मानसिकता के कारण बिहार में कांग्रेसियों ने पार्टी की जो दुर्गति कर रखी है, वह सबके सामने है. इन्हें पार्टी को मजबूत करने से ज्यादा खुद के भविष्य की परवाह रहती है. यही कारण है कि बड़ी पार्टी होने के बावजूद यह राजद के चरणों में झुके रहते हैं.

राजद वक्त-बेवक्त इन्हें इनकी जगह दिखाते रहता है लेकिन फिर भी इनके नेता उनके चरण छोड़ने के बजे और जोर से चिपकने लगते हैं. वास्तव में कांग्रेस को अपना खात्मा करने के लिए किसी और दल की जरूरत ही नहीं है, इसके खुद के नेता कांग्रेस मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने में लगे हुए हैं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *