PoliticsSocial

शताक्षी और मोहित के संग होली के रंग, विधायक आवास परिसर में जमी महफिल

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव नें अपनें पुत्री शताक्षी आनन्द एवं जमाता मोहित सक्सेना के पटना आगमन पर धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया। आर-ब्लॉक स्थित एमएलए/एमएलसी आवास परिसर में आयोजित “शताक्षी और मोहित के संग होली के रंग”, समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावे दिग्गज राजनेताओं, आईएएस, पत्रकारों, शिक्षिकों नें भी भाग लिया।

समारोह में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधान सभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता, सदानंद सिंह, राज्य सभा सदस्य डा. अखिलेश प्रसाद सिंह, विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद मिश्रा, एआइसीसी सचिव राणाजीत मुखर्जी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, ऋषि मिश्रा, एवं जनार्दन शर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य, लाल बाबू लाल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कुमार, जया मिश्र, चंद्र प्रकाश, राजकुमार राजन, डॉ. धनंजय शर्मा, आशुतोष शर्मा, सुधा मिश्रा, सौरभ कुमार, कर्मवीर,भाजपा के डॉ. संजय पासवान, डॉ. किरण घई, राजद के मृत्युंजय तिवारी, हम से दानिश रिज़वान, जदयू से डॉ. आशुतोष त्रिवेदी शामिल हुए।

वहीं समारोह में पटना विश्वविघालय के कुलपति डॉ. रासबिहारी प्रसाद सिंह, विकास अधिकारी परिमल खान, पूटा अध्यक्ष रणधीर कुमार, महासचिव अभय कुमार, दूरदर्शन की रत्ना पुरकायस्थ, समाज सेवी चैताली राय, रेणु सिनहा, मोनी त्रिपाठी, नम्रता नाथ, प्रियदर्शनी त्रिवेदी, हिमानी मिश्रा, डॉ. कुमुदिनी सिनहा, डॉ. पूनम, डॉ. अलका पुष्प, डॉ.अंजू अणु, अनिता सहाय, समीक्षा सिन्हा, डॉ. विनीता, फ़िज़ा, पुनीती प्रसाद, अदिती हलधर, अदिती सिंह आदि ने होली मिलन का जम कर लुत्फ़ उठाया।

इस समारोह का ख़ास आकर्षण रंजना झा के लोक गीत एवं होली का विभिन्न प्रकार का पकवान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *