Politics

जनता कर्फ्यू के साथ कांग्रेस, कहा- हम ताली भी बजाएंगे और थाली भी

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं तो कई इसके साथ भी हैं।

इसी क्रम में बिहार कांग्रेस भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में आगे आई है। इस संबंध में पार्टी के रिसर्च विभाग एवं मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनंद माधव ने कहा है कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से निबटनें के लिये कांग्रेस व्यवस्था के साथ है। जन स्वास्थ्य के मुद्दे पर कांग्रेस को कोई राजनीति नहीं करनी है। हम ताली भी बजायेंगे और हम थाली भी बजायेंगे। यह एक भयावह स्थिति है। ख़ास कर बिहार जैसे राज्यों के लिये जहां आबादी का घनत्व बहुत अधिक है। लेकिन इससे डरनें की नहीं सचेत रहने की ज़रूरत है, ऐहतियात बरतने की ज़रूरत है।

आनंद माधव ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि यह समय एक्शन का है। राहुल गांधी ने 12 फ़रवरी को ही सरकार को कोरोना के भयावहता से सचेत किया था लेकिन सरकार नहीं चेती। अब शीघ्र अतिशीघ्र सरकार को इन बिंदुओं पर ध्यान देते हुये युद्ध स्तर पर कार्यवाही करनी चाहिये। सरकार को स्वास्थ्य संरचानाओं का तत्काल विस्तार करना होगा। चाहे वह अतिरिक्त बेड हो या दवाई या डाक्टरों की सुविधा या फिर चिकित्सा के उपकरण। सरकार को लचीला होना पड़ेगा। आश्वयक सेवा जैसे अस्पताल, पुलिस,जन वितरण प्रणाली आदि को छोड़ सभी कर्मचारी को घर से ही काम करनें का आदेश देना चाहिये। ज़रूरतमंदों को तुरंत मदद मिले, इसमें स्वयंसेवी संस्थानों की भी मदद लेनी चाहिये।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को वित्तीय पैकेज की घोषणा तुरंत करनी चाहिये। इनकम टैक्स, जीएसटी, गैस एवं बिजली बिल, बैंकों के इएमआई को कुछ समय के लिये स्थगित कर देना चाहिये। लॉक डाउन की स्थिति बन रही है, इसके लिये पूरी तैयारी की जरुरत है, ताकि इस समय आम जनता को अधिक परेशानी ना हो। ऐसे में सरकार द्वारा निर्बाध रूप से अनाज, साबुन एवं दवाईयां की आपूर्ति की व्यवस्था हो। असंगठित क्षेत्रों के लिये विशेष सहायता की घोषणा एवं व्यवस्था करनी होगी, जिससे उन्हें खानें पीने की कमी नहीं हो। दैनिक मज़दूरों की स्थिति ऐसे समय और भी ख़राब हो जाती है अत: उनका ख़याल रखना आवश्यक होगा। उनके लिये राशन, साबुन एवं दवाईयों की मुफ़्त व्यवस्था हो। जो समर्थ हैं उनके घर पर ऑन ऑर्डर मूल्य लेकर राशन, दवाई आदि सप्लाई का इंतज़ाम हो।

उन्होंने कहा कि हम इस महामारी से साथ मिलकर लड़ेंगें और भारत से खदेड़ कर रहेंगे। बस संयम और साहस की ज़रूरत है। खुद सुरक्षित रहें और समाज को सुरक्षित रखें, अगर बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *