Politics

विस चुनाव के लिए कांग्रेस रिसर्च विभाग ने कसी कमर, ज़ूम पर आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

पटना (जागता हिंदुस्तान) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रिसर्च डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को ज़ूम पर राज्यसभा सांसद एवं रिसर्च डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव गौड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में रिसर्च डिपार्टमेंट के द्वारा किए गए अभी तक के कार्यों का आँकलन एवं आने वाले राज्यों के चुनाव मे रिसर्च डिपार्टमेंट के द्वारा दिये जाने वाले योगदान से संबंधित था।

इस अवसर पर डॉ. राजीव गौडा ने कहा कि आज पूरे देश में रिसर्च विभाग की प्रासंगिकता अधिक बढ़ गई है। हम सिर्फ़ मैनिफ़ेस्टो का ही निर्माण नहीं करते बल्कि हम कांग्रेस पार्टी को समय समय पर वैचारिक सामग्री तथा महत्वपूर्ण डाटा एवं शोध आधारित रिपोर्टस भी उपलब्ध कराते हैं। पूरे देश में इस विभाग द्वारा किये गये कार्य को आलाकमान ने भी सराहा है।

बैठक में बिहार प्रदेश रिसर्च डिपार्टमेंट के चेयरमैन आनंद माधव ने बिहार रिसर्च विभाग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी के साथ साथ राज्य में कांग्रेस की चल रही गतिविधियों में रिसर्च डिपार्टमेंट के द्वारा दिए गए योगदान को एक पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया। बिहार रिसर्च विभाग द्वारा कोविड काल में किये गये कार्यों की सराहना मीटिंग में आए हुए सभी सदस्यों ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए आनन्द माधव ने कहा कि कोविड 19, एक ओर जहाँ मानवता के लिये ख़तरा एवं चुनौती है तो वहीं दूसरी ओर यह एक अवसर भी है। हमें इस चुनौती को भी अवसर में बदलने की आवश्यकता है।

बैठक का संचालन हर्षवर्धन श्याम राष्ट्रीय सह सचिव, लेनी जाधव एवं अमोल देशमुख राष्ट्रीय समन्वयक ने किया।बैठक को राज्य सभा सदस्य, एवं गुजरात रिसर्च विभाग की अध्यक्ष, सुश्री एमी यागनिक, रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय सचिव राणजीत मुखर्जी ने भी संबोधित किया।

इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के अतिरिक्त देशभर के राज्यों के चेयरमैन एवं सचिव भी उपस्थित थे। बिहार से रिसर्च डिपार्टमेंट के चेयरमैन आनंद माधव के अतिरिक्त प्रदेश सचिव सौरव कुमार सिन्हा, राज्य समन्वयक पंकज यादव, असफर अहमद एवं राजेश कुमार निराला ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *