Politics

शराबखोरी, दुराचार का बचाव कर कांग्रेस, राजद ने नष्ट की जनसेवा क्षेत्र की पवित्रता- सुशील मोदी

पटना (जागता हिंदुस्तान) उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी के खिलाफ शराबबंदी के मामले में दर्ज हुई एफआईआर को लेकर कहा है कि
कांग्रेस विधायक की गाड़ी में शराब मिलना, राजद के एक विधायक का छात्रा से बलात्कार के मामले में फरार रहना और नाबालिग छात्रा से बलात्कार के अन्य मामले में इसी दल के राजबल्लभ यादव के सजायाफ्ता होने पर विधानसभा की सदस्यता से वंचित किया जाना साबित करता है कि महागठबंधन के प्रमुख दलों का असली चेहरा दागदार है।

उन्होंने कहा कि जब एनडीए सरकार ने शराबखोरी, बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध ऐतिहासिक मानव श्रृंखलाएँ बनवायीं, तब करोड़ों लोगों ने साथ दिया, लेकिन राजद और कांग्रेस ने दूरी बनायी। सामाजिक न्याय की दुहाई देने वाले ही सामाजिक अपराध को राजनीतिक संरक्षण देने में लिप्त हैं। कांग्रेस और राजद ने जनसेवा के क्षेत्र राजनीति की पवित्रता नष्ट की।

सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लाकडाउन से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 10 लाख करोड़ के पैकेज की मांग की थी, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के महापैकेज की घोषणा कर छोटे कारोबारियों, किसानों, मजदूरों, नये उद्यमियों और नौकरीपेशा वर्ग तक को बड़ी राहत दे दी, तब भी वे पैकेज को “निराशाजनक” बता रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राफेल विमान सौदे के बाद यह दूसरा बड़ा मौका है, जब कांग्रेस का महाझूठ जनता भी साफ समझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *