सेना पर सवाल उठाने से बाज आए कांग्रेस, चीन को मिल रहा है मुंहतोड़ जवाब- राजीव रंजन
पटना (जागता हिंदुस्तान) भारत चीन विवाद मामले में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कांग्रेस पर सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस द्वारा सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिशें लगातार जारी है। एक तरफ हमारे देश के बहादुर जवान चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ राहुल गाँधी को प्रधानमन्त्री बनाने के लिए छटपटा रही कांग्रेस उन पर लगातार सवाल खड़े कर रही है। उनकी अधीरता बढ़ती जा रही है। इनकी बेचैनी देख पता ही नहीं लगता है कि यह किसके पक्ष में खड़े हैं। पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया और अब लोकसभा में कांग्रेस के नेता और गाँधी परिवार के नजदीकी माने जाने वाले अधीर रंजन चौधरी ने सेना का मनोबल गिराने वाला सवाल किया है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे के बयान पर व्यंग्य करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने अपने ट्वीट में सेनाप्रमुख के आत्मविश्वास को डरावना बताया है तथा साथ ही सवाल भी पूछे हैं। इससे साफ़ है कि अधीर रंजन को सेनाप्रमुख के बयान पर भरोसा नहीं है। वह राहुल गांधी की तरह ही सेना को कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं. इनके हिसाब से सेना द्वारा जो भी कोशिशें की जा रही हैं, वह सिर्फ दिखावा है। सीमा पर चल रहे तनाव के बीच कांग्रेसियों द्वारा सेना का मनोबल तोड़ने के लिए बार-बार की जा रही यह कोशिश यह दिखाती है कि इन्हें लद्दाख में सैनिकों द्वारा रोज झेले जाने वाली कठिन परिस्थितियों का अंदाजा तक नहीं है।
राजीव रंजन ने आगे कहा “ यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेसी नेताओं ने भारतीय सेना को अपनी राजनीति का शिकार बनाने की कोशिश की हो। यह वही पार्टी है, जिसने सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना से सबूत मांगे थे। इसी तरह जब 2017 में डोकलाम में भारत और चीन के बीच टकराव हो रहा था, उस समय राहुल गांधी दिल्ली में चोरी-चोरी चीनी राजदूत से मिल रहे थे। यह मुलाकात इतनी गुप्त थी कि मीडिया में मामला आने के बाद कांग्रेस ने इस मीटिंग को साफ़ नकार दिया था, 10 जुलाई को चीनी दूतावास की वेबसाइट पर जारी की गई फोटो से इनकी चोरी पकड़ी गयी थी। इनके इसी तरह के बयानों को पाकिस्तान और उसकी सेना ने कई बार इस्तेमाल किया है, लेकिन शर्मिंदा होने की बजाए यह और ज़ोर शोर से इस तरह की ओछी राजनीति करने में जुट जाते हैं।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस से हमारी मांग है कि इस तरह की बयानबाजी पर तुरंत लगाम लगाए और अपने नेताओं को तुरंत सेना से माफ़ी मांगने को कहे।