Politics

प्रवासी बिहारियों की घर वापसी का रेल किराया वहन करेगी कांग्रेस, ऐसे संपर्क कर सकते हैं ज़रूरतमंद

पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारियों की घर वापसी के लिए रेलवे द्वारा किराया वसूलने के मामले को लेकर बिहार में राजनियिक संग्राम चरम पर है। इसी क्रम में बिहार कांग्रेस ने घर वापस लौटने के ख्वाहिशमंद प्रवासियों बिहारियों का रेल किराया वहन करने की ज़िम्मेदारी ली है।

इस संबंध में बिहार कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनियां गांधी के निर्देशानुसार बाहर के राज्यों से बिहार आये जरूरतमंद मजदूर, छात्र या पर्यटक अपने प्रदेश वापस लौटना चाहते है, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने उनके घर वापसी के ट्रेन का किराया वहन करने का निर्णय लिया है। यह कार्य प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में किया जायेगा।

इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनित कोविड 19 सलाहकार समिति ने आपस मेें विचार विमर्श एक फार्मेट तैयार किया है। जिसे ऑनलाइन भरकर लॉक डाउन के कारण फँसे मजदूर, छात्र या पर्यटक, जो प्रदेश वापस लौटना चाहते है, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी उनके घर वापसी के ट्रेन का किराया (एक तरफ का) प्राप्त कर सकते हैं। किराया रेलवे या बिहार सरकार के पास जमा किया जायेगा।

बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने निम्नांकित लिंक https://forms.gle/xHRxquqngDmbF2BQ8 पर क्लिक करके जरूरी जानकारी भरें अथवा फार्म को भरकर इस इमेल-covid19bpcc@gmail.com पर या दो मोबाईल नम्बर क्रमशः 9122504859 एवं 9113165804 निर्गत किया है, जिसपर लोग अपना डीटेल फार्म में भरकर व्हाट्सअप कर सकते हैं।

बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने यह भी बताया कि इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला इकाइयों को भी पत्र भी लिखा है, जिससे वे जिला स्तर पर भी इसे प्रचारित करें तथा जिला इकाइयों से यह अपेक्षा की जाती है कि उसे प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक प्रचारित एवं प्रसारित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *