TRENDING

चिंता : बीते 15 घंटों में Corona से 35 लोगों की मौत, 705 नए मामलों की पुष्टि

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना से 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 705 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 308 जबकि कुल मामलों की संख्या 9,152 पहुंच गई है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल #IndiaFightsCorona पर जारी आंकड़ों में आज (सोमवार, 13 अप्रैल) सुबह 8:00 बजे तक देशभर में कोरोना से 308 लोगों की मौत समेत कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,152 बताई गई है। इनमें 72 विदेशी नागरिक शामिल हैं। वहीं अब तक 857 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं बीते कल (रविवार, 12 अप्रैल) की शाम 5:00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से 273 लोगों की मौत समेत कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 8,447 पर थी।

वहीं, बिहार की बात करें तो बीते 48 घंटे में यहां 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 64 पहुंच गई है। हालांकि पिछली एक घटना को छोड़कर अबतक कोरोना से किसी अन्य मरीज़ की मौत होने का मामला सामने नहीं आया है।

इसके अलावा राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक महाराष्ट्र में 1,985 में 149, मध्यप्रदेश में 564 में 36, गुजरात में 516 में 25, दिल्ली में 1,154 में 24, पंजाब में 151 में 11 जबकि तमिलनाडु में 1,043 पॉजिटिव मामलो में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्यों में यह आंकड़ा 9 या उससे कम है। हालांकि 11 ऐसे भी राज्य हैं, जहां कोरोना से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *