DistrictTRENDING

Lockdown : हर तबके तक पहुंच रही AISF की टीम, ट्रांसजेंडर, नट, नर्तकी, हॉकरों को दी राहत सामग्री

सिवान (जागता हिंदुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) और अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों की टीम कोरोना से जंग अभियान के क्रम में ट्रांसजेंडर, नट, नर्तकी एवं अखबार के हॉकर के बीच पहुंची। छात्रों एवं शिक्षकों के दल ने उनके बीच कोरोना राहत सामग्री के रूप में चावल, दाल, सब्जी, आटा, सरसों तेल का फूड पैकेट वितरित किया।

तड़के सबसे पहले सिविल कोर्ट के सामने एवं जेपी चौक पर हॉकरों के बीच एआईएसएफ के छात्रों एवं शिक्षक संघ की टीम पहुंची और उनको फूड पैकेट दिया। पुनः छात्रों एवं शिक्षकों का दल पचरूखी प्रखंड के तरवारा पहुंचा, जहाँ तरवारा नहर पर बसे हुए ट्रांसजेंडर एवं नट लोगों को उसके बाद पुनः तरवारा बाजार पर नर्तकियों को और तरवारा-पचरूखी रोड में दलित बस्तियों में फूड पैकेट वितरित किया। लॉक डाउन में फँसे होने की वजह से इन सबके रोजगार पर संकट हो चुका है।

इस मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि हमलोगों की टीम हर उस जगह पर ढूंढ कर पहुंच रही है, जहाँ लॉक डाउन की वजह से वैसे लोग जिनके पेट पर संकट आ चुका है, उनका चूल्हा बंद हो चुका है। हालांकि कोरोना महामारी में गंभीर रूप से सिवान के चपेट में आने से राहत अभियान चलाना बहुत ही दुष्कर कार्य है। बावजूद हमारी टीम सुरक्षात्मक उपायों के साथ हर जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने को कृतसंकल्पित है।

अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना से जारी जंग हम जरूर जीतेंगे। इस लड़ाई में जिस तरीके से सिवान के हर तबके से जनसहयोग प्राप्त हुआ है। उसी के बल पर कोरोना से जंग अभियान के माध्यम से हर जरूरतमंद तक टीम सामग्री पहुंचा पा रही है। यह हौसला आने वाले दिनों में हर लड़ाई जीतने का भरोसा पैदा कर रही है।

इस दौरान अभियान में डॉ. के. एहतेशाम अहमद, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला सह सचिव इरफान अली, अशोक साह, रजनीश सिंह, रिशु कुमार, इमरान अली ने अलग-अलग कई टीमों में राहत अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *