Lockdown : ज़रूरतमंदों की मदद में जुटी है AISF की टीम, कहा- नहीं रहे कोई भूखा
सिवान (जागता हिंदुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों एवं अराजपत्रित शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों का कोरोना से जंग राहत अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शहर के मखदुम सराय, शेख मुहल्ला, इस्माइल शहीद तकिया, चिक टोली मोड़ स्थित डोम टोली, आसी नगर, दखिन टोला, बड़हरिया प्रखंड के मोहम्मदपुर एवं चकिया तथा सिवान सदर के मोहिद्दीनपुर सहित कई मुहल्ले में छात्रों एवं शिक्षकों की संयुक्त टीम ने कोरोना से जंग अभियान के तहत राहत सामग्री का वितरण किया।
इस अभियान में मौजूद जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि यह टीम जरूरतमंदों को चिन्हित कर राहत सामग्री पहुंचा रही है। जिन जरूरतमंदों को इसकी जरूरत है वे हमारी टीम से संपर्क करें और राहत सामग्री ले जाएं। हमारी टीम उनके जरूरत का आकलन कर उन तक राहत सामग्री पहुंचा देगी।
वहीं, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि उनकी टीम कृतसंकल्पित है कि सिवान में कोई भूखा नहीं रहे।उन्होंने जिला प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि उनकी टीम को प्रशासन खाद्य सामाग्री मुहैया कराए और प्रशासन से समन्वय एवं सहयोग करने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
अभियान में अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला सह सचिव इरफान अली, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, शिक्षक नेता अशोक साह, रिशु कुमार, इमरान अली सहित कई लोग मौजूद रहे।