DistrictHEALTH

बिहार में भी CORONA ने पसारे पांव, पटना AIIMS में भर्ती युवक की मौत

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पटना से एक बुरी खबर आ रही है। यहां के एम्स में भर्ती 38 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी युवक की कोरोना से मौत की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक मुंगेर निवासी 38 वर्षीय सैफ अली को शुक्रवार को कोरोना के संदेह में पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। सैफ को यहां आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज भी शुरू कर दिया गया और जांच के लिए सैंपल को लैब में भेजा गया। हालांकि डॉक्टरों को मरीज का इलाज करने की काफी कम मोहलत मिली और रिपोर्ट आने से पहले ही शनिवार को युवक की मौत हो गई।

रविवार को युवक की जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एम्स के निदेशक ने बताया कि मृतक युवक का शव परिवारवालों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सैफ अली सउदी अरब से आया था। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सैफ के मौत की पुष्टि की है।

बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण अपने तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है। ऐसे में इस बीमारी का खतरा कई गुना बढ़ गया है। बिहार में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं। एक कतर से और दूसरा स्कॉटलैंड से आया है। स्कॉटलैंड वाला मरीज एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है, वहीं इससे ग्रसित मरीजों की संख्या 341 तक पहुंच गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *