पटना AIIMS में CORONA वायरस टेस्टिंग LAB की होगी व्यवस्था- अश्विनी चौबे
पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना एम्स में भी कोरोनावायरस टेस्टिंग लैब की सुविधा शुरू होगी। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एम्स डायरेक्टर से बातचीत कर उन्हें दिशा निर्देश दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा है कि एम्स पटना में भी टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू हो जाने से जनता को काफी राहत मिलेगी। टेस्टिंग लैब स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं। यथाशीघ्र यहां भी टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र एवं गृह क्षेत्र सहित मुंगेर आदि जिलों के वरीय पदाधिकारियों एवं सिविल सर्जन से बातचीत की। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की। उनको सांत्वना दिया और हौसला अफजाई की। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी जिलों के वरीय पदाधिकारियों एवं सिविल सर्जन से बातचीत कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बक्सर सिविल सर्जन से कलेक्शन सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड आदि के बारे में विस्तृत बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। केंद्र एवं राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। चौबे ने कहा कि जिन जिलों में कलेक्शन सेंटर नहीं है। वहां पर भी राज्य सरकार व्यवस्था कर रही है। कोरोनावायरस से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने को निर्देशित किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से कोरोना वायरस के अलावे जिन मरीजों को दिखाने में परेशानी हो रही है। वे टेलीफोन के जरिए डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं। ऐसी व्यवस्था की गई है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी भी जारी कर दी है। ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
चौबे ने कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग लड़ रहे चिकित्सा, चिकित्सा कर्मियों, पुलिस प्रशासन सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि निरंतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हौसला अफजाई कर रहे हैं। उनसे बातचीत कर रहे हैं। चौबे ने लोगों से अपील की है कि वह मौजूदा हालात को समझें। सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं। अपनी उर्जा को सुरक्षित अपने आप को रखते हुए लोगों की मदद में लगाएं। घरों में रहे अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें, सावधानी बरतें। प्रधानमंत्री ने जो अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। उसे संकल्प एवं संयम के साथ पूरा करें। केंद्र एवं राज्य सरकारों के दिशा निर्देशन का पालन करें।