निगम दोबारा करेगा वेंडरों का सर्वेक्षण, टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक में वेंडिंग शेल्टर का डीपीआर पास
पटना (जागता हिंदुस्तान) स्ट्रीट वेंडर्स को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके, इसको लेकर पटना नगर निगम नए सिरे से वेंडरों का सर्वेक्षण कराएगा। नगर निगम द्वारा सर्वेक्षण के आधार पर सभी वेंडरों को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इस मामले को लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक की गई।
बैठक में वेंडिंग शेल्टर का डीपीआर भी पास कर दिया गया। इसके तहत 98 स्थानों पर इसका निर्माण होना है।
बैठक में निम्नलिखित फैसले लिए गए:-
- बैठक में पटना नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में 98 जगहों पर वेंडिंग शेल्टर बनाने हेतु तैयार किए गए डीटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट को टाउन वेंडिंग कमिटी द्वारा अनुमोदित किया गया।
- नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधी से संबंधित मार्गदर्शिका के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं बताया गया कि निगम क्षेत्र के सभी वेंडर्स का सर्वे निगम द्वारा 15-20 दिन के अंदर नए सिरे से सर्वे कर उन्हें पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र दिया जाना है। यह सर्वेक्षण मोबाइल आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से किया जाएगा जिसमें मोबाइल के माध्यम से वेंडर्स का स्थल पर फोटो लेकर उनके बारे में सभी आवश्यक जानकारी नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधी योजना के अंतर्गत प्रत्येक वैसे फुटपाथी विक्रेताओं को जो दिनांक 24 मार्च 2020 तक स्थल पर व्यापार कर रहे हों, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि योजना के लाभुकों को 10 हजार रुपये का ऋष नगर निकाय के माध्यम से बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
- नगर आयुक्त द्वारा टाउन वेंडिंग कमिटी को बताया गया कि सर्वे कार्य हेतु नगर निगम द्वारा पर्यवेक्षक, कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन, कम्युनिटी ऑर्गनाइजर एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अंचलवार प्रतिनियुक्त किया गया है। इनके कार्यों का अनुश्रवण करने की जिम्मेदारी नगर प्रबंधक एवं कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है।
- बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा मांग की गई कि उक्त सर्वे के कार्य में फुटपाथी विक्रेता संघ के सदस्यों को भी शामिल किया जाए। इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा सहमती दी गई एवं निर्देश दिया गया कि सर्वेक्षण कार्य हेतु रोस्टर तैयार कर सभी सदस्यों को सूचित किया जाए ताकि वे सर्वे में आवश्यक सहयोग दे सकें। नगर आयुक्त द्वारा इस संबंध में लिखित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
- समिति के सदस्यों द्वारा नगर आयुक्त महोदय को इस बात से अवगत कराया गया कि पूर्व में भी वेंडर्स को परिचय पत्र दिया गया था एवं सर्वे किया गया था। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सड़क किनारे वेंडर्स को 100-100 की संख्या में बैठाया जाए एवं जहां-जहां ओवरब्रिज बनाए गए हैं उनके नीचे भी वेंडर्स को व्यवस्थित करने हेतु सुझाव दिया गया। इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी वेंडर्स को 98 वेंडिंग शेल्टर्स में व्यवस्थित किया जाएगा। उनके द्वारा समिति के सदस्यों से इस आशय में सुझाव देने हेतु कहा गया कि इसके अतिरिक्त वेंडर्स को कहां-कहां व्यवस्थित किया जा सकता है।
- नगर आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि सभी वेंडिंग शेल्टरों में टॉयलेट, यूरिनल, पेयजल एवं पार्किंग इत्यादी की व्यवस्था की जाएगी। नगर आयुक्त महोदय द्वारा जानकारी दी गई कि वेंडिंग शेल्टर के डीपीआर के अनुमोदन के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार को अनुमोदन की सूचना देते हुए निधी की मांग की जाएगी। तत्पश्चात संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर वेंडिंग शेल्टर का निर्माण किया जाएगा।
बैठक में अपर नगर आयुक्त (योजना), पटना नगर निगम, उप नगर आयुक्त (योजना), पटना नगर निगम, पुलिस अधीक्षक, पटना के प्रतिनिधि, यातायात पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, नगर मुख्य अभियंता, पटना नगर निगम, नेशनल यूनियन फॉर इंफॉर्मल वर्क के सदस्य, नासवी, पटना के सदस्य, राजस्व पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम, राजस्व पदाधिकारी, पटना सिटी अंचल, पटना नगर निगम, राजस्व पदाधिकारी, पटलीपुत्र अंचल, पटना नगर निगम उपस्थित रहे।