माले नेता व समर्थक पहुंचने लगे पटना, विधानसभा मार्च को लेकर हुई गोलबंदी
पटना (जागता हिंदुस्तान) भाकपा माले – इंसाफ मंच के द्वारा मंगलवार 25 फरवरी को पटना में आयोजित विधान सभा मार्च की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। मार्च में हिस्सा लेने के लिए माले महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य और स्वदेश भट्टाचार्य पटना पहुंच गए हैं. प्रदर्शनकारियों का जत्था शाम से ही पटना पहुंचने लगा है.
इस संबंध में भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि मंगलवार के प्रदर्शन में पूरे बिहार से हजारों हजार गरीबों की गोलबंदी हो रही है. विधान सभा के अंदर भी इस सवाल को प्रमुखता से उठाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान एनपीआर पर धोखा देने वाला है. मुख्यमंत्री अपने बयान में 2010 के आधार पर एनपीआर लागू करने की बात कर रहे हैं. लेकिन इसमें एनपीआर करने वाले अधिकारी को किसी को भी डाउटफुल कहने का अधिकार होगा. इसलिए हम एनपीआर और सीएए के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग करते हैं.
गौरतलब है कि माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने रविवार शाम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह से मुलाकात कर 25 फरवरी के विधानसभा मार्च का आमंत्रण दिया है.
साथ ही, 25 फरवरी को विधानसभा में NPR-CAA-NRC के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग पर संयुक्त कार्य स्थगन लाने पर बातचीत की है.