Politics

तेजस्वी यादव की साइकिल यात्रा केवल राजनीतिक नौटंकी- अंजुम आरा

पटना (जागता हिंदुस्तान) पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों समेत महंगाई के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जैसे यादव द्वारा निकाली गई साइकिल की यात्रा पर जदयू ने कड़ा तंज किया है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बार-बार साइकिल यात्रा निकालना राजनीतिक नौटंकी के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्हें साइकिल की लोकप्रियता का एहसास हो गया है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए 1 करोड़ 32 लाख 31 हजार साइकिल से बिहार की बेटियों ने समाज में मौन क्रांति लाई है। वे बिहार के विकास में सहायक हो रही है एवं उनका सकारात्मक दिशा में प्रतिनिधित्व हो रहा है। इसी कारण तेजस्वी यादव साइकिल की लोकप्रियता को माध्यम बना रहे हैं। लेकिन तेजस्वी यादव को यह पता होना चाहिए की साइकिल विकास का प्रतीक है, सामाजिक बदलाव का प्रतीक है, बिहार की बेटियों के अंदर आत्मविश्वास, निर्णय एवं नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है।  परंतु तेजस्वी यादव साइकिल को राजनीतिक ड्रामेबाजी का प्रतीक बनाने पर आमादा है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अगर मुद्दों की इतनी ही चिंता है तो बिहार की लगभग 13 करोड़ जनता के समक्ष शपथ लें, कि अब से वेे साइकिल की सवारी करेंगे, लग्जरी गाड़ियों को त्याग देंगे एवं जेट एयरवेज में अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।

अंजुम आरा में कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार बिहार की जनता को अपनी हरकतों से दिग्भ्रमित करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इनके साइकिल यात्रा मे आधी आबादी का ना होना यह पूरी तरह से साबित करता है कि  बिहार की बेटियां एवं आधी आबादी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास के साथ हैं। वह बिहार के विकास में अपना योगदान दे रहीं हैं तथा संकल्पित है। नेता प्रतिपक्ष के राजनीतिक ड्रामेबाजी का वह हिस्सेदार बनने वाली नहीं है। बिहार की जनता इनके झूठ, फरेब, छल एवं ड्रामेबाजी को समझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *