Politics

दिल्ली हिंसा ने दिया संदेश, BJP चुनाव हारेगी तो शहर जलेंगे- तेजस्वी

पटना (जागता हिंदुस्तान) दिल्ली में भड़की हिंसा का मामला बिहार विधान सभा में भी उठाया गया है। सदन में अपने भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर भाजपा पर खड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि हम अमन चैन से रहने वाले और गांधी लोहिया को मानने वाले हैं। उन्होंने सदन से कहा कि यह देश संविधान से चलने वाला है लेकिन दिल्ली हिंसा ने यह देश के लोगों को संदेश दिया है कि अगर भाजपा को चुनाव हराओगे तो वह शहर जलाएंगे। वह दंगे फसाद कराएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार की जो गठबंधन की सहयोगी पार्टी है वह किस तरह से संवैधानिक संस्थानों का बर्बाद किया है। उन्होंने कहा कि यह सबके सामने है कि किस तरह से सीबीआई, ईडी, आयकर व अन्य संस्थानों का दुरुपयोग किया जा रहा है। बीजेपी ने कहा कि इस देश में नफरत फैलाने वालों की कोई जगह नहीं है।

इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। तेजस्वी यादव ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, “दिल्ली के नागरिकों से अपील करता हूँ कि किसी भी कीमत पर आपसी सौहार्द और भाईचारे की रक्षा करें।
भगवान राम, बुद्ध, गुरुनानक, ख्वाजा ग़रीब नवाज़, गाँधी और अंबेडकर के देश में नफ़रत और हिंसा के पैरोकारों की कोई जगह नही है। हम भारतवासियों को वतन की साझा मुहब्बत ही जोड़ती है।
जय हिंद।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *