PACS प्रबंधक संघ की मांगे जायज़- शिवानंद तिवारी
पटना (जागता हिंदुस्तान) पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने समय अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत पैक्स प्रबंधक संघ के समर्थन में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी भी सामने आए हैं। इस मामले को लेकर शिवानंद तिवारी ने बकायदा बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर को पत्र भी लिखा है।
पूर्व राज्यसभा सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि पैक्स प्रबंधक संघ के शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात की। शिष्टमंडल मंडल द्वारा प्राप्त ज्ञापन में पैक्सों में दशकों से कार्यरत प्रबंधकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने एवं अन्य राज्यों के पैक्सों में कार्यरत प्रबंधकों का सेवा शर्त बिहार में भी लागू करने हेतु उल्लेखित है। अन्य राज्य की सेवा शर्त की प्रति पत्र के साथ संलग्न है। शिवानंद तिवारी ने लिखा है कि इनकी मांगे जायज है और वह इसका समर्थन करते हैं। उन्होंने पैक्स प्रबंधक संघ के शिष्टमंडल द्वारा प्राप्त ज्ञापन की प्रति भी सहकारिता मंत्री को लिखे पत्र के साथ भेजी है।
बता दें कि पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने समेत अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर बिहार पैक्स प्रबंधक संघ लगातार आंदोलनरत है। इस संबंध में पैक्स प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में पैक्स प्रबंधकों नी गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया था।
वहीं संघ ने सरकार को पत्र लिखकर बजट सत्र के दौरान 25 मार्च को बिहार विधानसभा के बाहर सामूहिक रूप से आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी थी। हालांकि राज्य में करो ना वायरस के खतरे और सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित करने के मामले को लेकर पैक्स प्रबंधक संघ ने फिलहाल अपने आंदोलन को रोक दिया है, लेकिन वह अपनी मांगों को लेकर किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं।