उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कोरोना उन्मूलन कोष में दी 3.18 करोड़ की धनराशि
पटना (जागता हिंदुस्तान) उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना उन्मूलन कोष में अपने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की अवशेष 3.18 करोड़ रुपये देने की सहमति दी है। इनमें राज्य सरकार के निर्णयानुसार कोरोना उन्मूलन कोष में दिया जाने वाला 50 लाख की राशि भी शामिल है।

सुशील मोदी ने योजना एवं विकास विभाग के सचिव को इस आशय का पत्र लिख अग्रतर कार्रवाई करने की अपनी सहमति दी है।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना उन्मूलन कोष में 7 करोड़ रुपये दिए हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधान परिषद के सदस्य के तौर पर COVID-19 के संबंध में व्यय करने की अनुशंसा की।