#9बजे9मिनट : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पत्नी संग जलाया दीया, सहयोग के लिए जनता का किया अभिनंदन
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बुझा कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फ्लैश लाइट जलाने के आह्वान में देश भर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में बिहार सरकार में भाजपा कोटे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी पत्नी संग अपने आवास पर दीया जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के साथ प्रतिबद्धता दिखाई।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि बिहार के करोड़ों लोगों ने रात नौ बजे नौ मिनट दीये या कैंडल जला कर जिस उत्साह से लाकडाउन के दौरान गरीबों के साथ एकजुटता प्रकट की और प्रधानमंत्री मोदी के प्रकाश अभियान का समर्थन किया, उसके लिए जनता के सभी वर्ग का कोटि-कोटि अभिनंदन!
इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान को लेकर विपक्ष के हमले पर भी जबरदस्त पलटवार किया। सुशील मोदी ने बिना नाम लिए राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस देश में गरीबी, दुख, निराशा और अग्यान के विरुद्ध संघर्ष में मनुष्य का उत्साह बढाने के लिए सदियों से दीप जलाने की परम्परा है, वहां संस्कृति से कटे लोग राजनीति में इतने अंधे हो गए हैं कि कैंडल, दीया, टार्च जैसे किसी भी साधन से प्रकाश के आह्वान का विरोध करने के लिए कुतर्क देते रहे।
उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी ने एक तांत्रिक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था, उसे दीया जलाने में तंत्र नजर आया।
दीया जलाने की अपील से इस मुश्किल वक्त में कम से कम कुम्हारों के घर का अंधेरा जरूर कम हुआ, लेकिन गरीबों के स्वयंभू मसीहा यह नहीं देख पाये।