Politics

Lockdown: बाहर फंसे बिहारी मजदूरों को लेकर सरकार फिक्रमंद, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात

पटना (जागता हिंदुस्तान) उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दूसरे राज्यों में रह रहे बिहारी मजदूरों को लाॅक डाउन के दौरान रहने व खाने की समुचित व्यवस्था के लिए बातें की।

मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल, तेलंगना व महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों से इस बाबत बात टेलीफोन से बातें की।

इस संबंध में सुशील मोदी ने बताया कि सभी मुख्यमंत्रियों व मुख्यसचिवों ने आश्वस्त किया कि वे अपने खर्चों पर बिहारी मजदूरों के रहने व खाने की पूरी व्यवस्था करेंगे तथा उन्हें हर तरह का सहयोग मुहैय्या करायेंगे।

उन सभी ने इसके लिए अपने-अपने राज्यों में एक-एक नोडल अधिकारी को अधिकृत करने का भी आश्वासन दिया जो दिल्ली के स्थानिक आयुक्त बिपीन कुमार से समन्वय स्थापित कर पूरी व्यवस्था की जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *