तेजस्वी के सवाल पर भड़के सुमो, कहा- किस मुंह से पूछ रहे हैं सवाल
पटना (जागता हिंदुस्तान) बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश सरकार से पूछे गए सवालों को लेकर बिहार सरकार में भाजपा कोटे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भड़क गए हैं।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के बिहार में आईटी पार्क को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लाखों लोगों को रोजगार देने वाली सूचना क्रांति को आईटी-वाईटी कह कर लालू प्रसाद ने कभी इसका मजाक उड़ाया था।उनकी पार्टी आज किस मुंह से बिहार में आईटी पार्क पर सवाल पूछ रही है?
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने बिहार से पलायन और रोजगार पर जिला बार आंकड़ा जारी करने के तेजस्वी यादव के सवाल को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके राज्य में हर जिले से पूंजी, श्रम और प्रतिभा का पलायन हुआ, उन्हें अपने शासन में रोजगार देने का जिलावार आंकड़ा जारी करना चाहिए।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर बेरोजगारी हटाओ यात्रा के स्थगन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोज़गारी हटाओ अभियान की शुरुआत के तहत एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्ष के शासनकाल को लेकर बेरोजगारी से संबंधित 18 सवाल पूछे हैं।